Tuesday, February 15, 2011

Very unusual and different book 'Chay Sharab Aur Zehar' from Rajkamal Prakashan

Rajkamal Prakashan presents to you one of its most unusual and different book ‘Chay Sharab Aur Zehar’. It is written by two very promising and upcoming authors Krishan Chandra Tiwari and Rohit Mighu.


About the book:
यह उपन्यास कई मायनों में विशेष है। पहली विशेषता इसकी यह है कि यह प्रेम के विषय में है, और आज के उन उपन्यासों से भिन्न है जो केवल आलोचक-सन्तोष औरपोलिटिकली करेक्टनेसके फेर में पड़कर निहायत ही अप्रामाणिक अनुभवों के विवरणों से भरे होते हैं। यह उपन्यास समाज से, उसकी कटु सच्चाइयों से भी दूर नहीं, बल्कि अपने पाठ में प्रेम और उसकी पीड़ा के सघन, प्रामाणिक और छू जानेवाले बिम्बों को इतनी ईमानदारी से उकेरता है, कि हमें हमारे वर्तमान समाज में प्रेम की असंभवता स्पष्ट दिखने लगती है।

यही सघनता इसकी दूसरी विशेषता है। यह कथा चमत्कार पर निर्भर नहीं है, यह चौंतानेवाले स्थिति-संयोजन का सहारा लेती है, बस अपनी पीड़ा को कुरेदते हुए, जीवन के साथ मद्धम गति से बढ़ते हुए हमें अपने साथ बनाए रखती है।

और तीसरी विशेषता इस उपन्यास की यह है कि यह दो लेखकों की संयुक्त रचना है, दोनों युवा हैं और उनकी यह पहली पुस्तक है। इस औपन्यासिक कृति से हम हमारे समय की उस युवा रचनात्मकता से रू--रू होते हैं जो अपनी पारम्परिक साहित्यिक संवेदना से भी उतनी ही जुड़ी है, जितनी अपने आधुनिक व्यक्ति-बोध से।


The price of this book is Rs 250/-. But we are offering 10% discount on this book, so you will need to pay Rs 225/- only.

You can order this book through our website (www.rajkamalprakashan.com) or by sending a mail to marketing@rajkamalprakashan.com.We will send your order by VPP and you can make the payment at the time of delivery. Please also mention your complete address and mobile no. for assured delivery.

No comments:

Post a Comment